अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

कसमार : बगियारी विद्युत सब स्टेशन मे हुए डकैती कांड का उद्भेदन, 5 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी स्थित विद्युत सबस्टेशन में पिछले 28 सितंबर रात्रि को हुए डकैती कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दी है। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में तेनुघाट में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को जानकारी दी है। सबस्टेशन पर रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मी वादी सुबोध कुमार जिन्हें डकैतों ने बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। लिखित आवेदन के आधार एवं घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा छोड़कर गये प्राप्त सामग्रियां के आधार पर घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफतार कर जेल भी भेज दिया है।रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह व धनबाद के अभियुक्त थे शामिल– जिसमें रामगढ़ जिला के जरियो निवासी एहसान उल्लाह अंसारी उर्फ नाजिर, जिला के गारीलोंग निवासी प्रदीप कुमार साव,गिरिडीह जिले के भरकट्टा निवासी रविन्द्र सिंह, हजारीबाग जिला के केरेडारी निवासी लक्ष्मण रजक, धनबाद जिला के कतरास निवासी मंसुर आलम शेख उर्फ मंजूर शेख शामिल हैं। 10 और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार काण्ड के सफल उदभेदन हेतु बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम बनाकर छापामारी किया गया था। अनुसंधान के क्रम में काण्ड में जप्त वाहन के सत्यापन, तकनीकी शाखा एवं गुप्तचर के सहयोग से घटना में संलिप्त पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें सभी अपराधियों ने घटित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ग्रेन्डर (कटर) एवं अन्य कागजात को बरामद किया गया। शेष अभियुक्तों की रफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि घटना के दिन अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस गाड़ी देखकर घटना में प्रयुक्त गाड़ी पिकअप गाडी नं0-11102BG-6747 एवं मारूति 800 जिसका नं0- BRI3C-4237 तथा ग्रेन्डर (कटर) मोबाईल, पहचान पत्र तथा अन्य औजार साबल, तार, मास्क, ग्लवस सामग्री घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गये थे, जिसे बरामद किया गया था।
पुलिस द्वारा डकैती में प्रयुक्त पिकअप गाडी नं0- JH02BG-6747 एवं मारूति 800 वाहन सं0नं0- BR13C-4237, डकैती में प्रयुक्त कुल 6 मोबाईल, ग्राइंडर मशीन कुल 02 एवं तार, लोहे का सब्बल, हथियार 03 लाईटर पिस्टल एवं एक दस्ताना एवं मास्क लोहे का फाइटर बरामद किया था।

छापेमारी दल में कौन-कौन थे शामिल —

छापामारी दल में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी०एन० सिंह,जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक शंकर कामती, पुअनि उज्जवल पाण्डेय, थाना प्रभारी कसमार, पुअनि रमेश कुमार वर्णवाल, अनिल कुमार, पुअनि कार्तिक पहान, सअनि रंजीत कुमार, हवलदार दीपक कुमार, आरक्षी सुरज कुमार गुप्ता, भागीरथ महतो (तकनीकी शाखा), चा०आ० अशोक कुमार पूर्ति शामिल थे।

Related posts

एक्सपो उत्सव का 27वाँ साल: श्याम अनुराग बने चीफ को-ऑर्डिनेटर

admin

बोकारो में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास का हुआ आयोजन

admin

बीपीएल वर्ग के बच्चों को नामांकन से वंचित करने वाले विद्यालयो की मान्यता रद्द हो : नायक

admin

Leave a Comment