कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : बाल अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर विशेष बाल सभा का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत भवन में विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया । सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी निर्माण हेतु आयोजित इस विशेष ग्राम बाल सभा में बच्चों के अधिकार तथा बच्चों की योजनाओं के संबंध में विशेष चर्चा की गई ।

पोंडा पंचायत के मुखिया हारू रजवार ने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में बच्चों को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बच्चो के सम्पूर्ण विकास हेतु इस बाल सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान बच्चों से भी राय मशविरा किया गया । बच्चों से संबंधित आंगनवाड़ी से जुड़े लाभ, शिक्षा, बाल अधिकार , बाल यौन हिंसा, बाल विवाह , बाल देख रेख, जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई ।आज के बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी का निर्माण किया जाएगा । इस दौरान सहयोगिनी की कोऑर्डिनेटर कुमारी किरन ने बताया कि संस्था के द्वारा विभिन्न पंचायत में आयोजित ग्राम बाल सभा के दौरान बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए संस्था के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इधर प्रखंड के सोनपुरा पंचायत में आयोजित बाल सभा के दौरान मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने कहा कि बालकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं में शामिल करने को लेकर आज निर्णय लिया गया । कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी की मंजू देवी, मंजय नायक, तनु सिंह ,ओम प्रकाश नायक , सूरजमानी देवी सहित पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे। बाल सभा के दौरान बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया।

Related posts

KIMS कार्यालय में स्व बच्चा सिंह के आत्मा के शान्ति एवं सद्गगति के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन

Nitesh Verma

कसमार : जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के विनोद कुमार महतो की टीम को झारखण्ड मे सम्मान

Nitesh Verma

जहां होगी पेयजल की समस्या वहां जिप की आंतरिक निधि से टैंकर की व्यवस्था कर की जाएगी जलापूर्ति – उप विकास आयुक्त

Nitesh Verma

Leave a Comment