कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : बिहार के नालंदा से बारात में आये बुजुर्ग का शव कुंए से बरामद

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार थाना क्षेत्र स्थित बगदा गांव में बिहार से बारात में आये बुजुर्ग का शव कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी परमेश्वर सिंह (75 वर्षीय) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बगदा पंचायत की मुखिया की बेटी की शादी थी। उक्त बुजुर्ग इस शादी में बाराती के रूप में आया था। रात में शादी की रश्मों के बाद सभी बाराती अपने घर निकल गये थे। बगदा दास टोला के सामने वाले कुएं में जब एक ग्रामीण रविवार सुबह पानी लेने गया तो कुएं के अंदर शव को उपलता देखा। कुएं से शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, एसआई रमेश बर्णवाल समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं से शव को बाहर निकाला। कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस को कुएं से कुछ दूरी पर एक गमछा और बीयर की बोतल भी मिली है। काफी देर तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी बीच विवाह समारोह में आये एक ग्रामीण ने उनकी पहचान की। सूचना के बाद कुछ बाराती वापस लौटे और शव की पहचान परमेश्वर सिंह के रूप में की।

Related posts

चंदनक्यारी में आजसू का मिलन समारोह संपन्न, बोले सुदेश ‐ “झामुमो ने कभी जनहित में नहीं सोचा”

admin

क्वालिटी मैनेजमेंट और वैल्यू एजुकेशन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

admin

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

admin

Leave a Comment