अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को ले भागा चोर

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक):बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर ले भागा, बता दें की उक्त एटीएम में बैंक की एजेंसी के द्वारा शनिवार को 14 लाख रुपये डाले थे.और सोमवार की सुबह एटीएम पहुंचे एक ग्राहक ने देखा कि में शटर उठा हुआ है और उसमें लगी मशीन गायब है. ग्राहक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और थाना को भी सूचित किया गया. कसमार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के होटलों और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही.ज्ञात हो कि इससे पहले 18 जनवरी को चोरों ने पेटरवार बाजार में मेन रोड किनारे लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन की चोरी कर ली थी. साढ़े सात महीने बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं सकी है. तभी एटीएम चोरी की दूसरी घटन को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है.सुनसान जगह पर एटीएम होने का चोरों ने फायदा उठाया है,
बैंक ऑफ इंडिया की कमलापुर शाखा एनएच 23 पर सुनसाल जगह पर है. एटीएम में कोई गार्ड की तैनात नहीं था, जिसके चलते चोरों ने उसे निशाना बनाया. एक अनुमान के मुताबिक एटीएम मशीन खोलने और उसे वाहन पर लादकर ले जाने में चोरों को करीब 5 घंटे का वक्त लगा होगा. सूत्रों के मुताबिक एटीएम में सु रक्षा गार्ड नहीं होना एजेंसी के लापरवाही के कारण बताया जा रहा है इधर बैंक ऑफ़ इंडिया कमलापुर के शाखा प्रबंधक से संपर्क करने पर बताये कि बैंक ऑफ़ इंडिया का कोई लेना देना एटीएम से नहीं हैं एजेंसी के माध्यम से चलता हैं

Related posts

खनन टास्क फोर्स के द्वारा अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर व एक हाइवा जब्त

admin

चारित्रिक रूप से उन्नत हुए बिना सफलता सही मायने में अर्जित नहीं की जा सकती: प्रो गोपाल पाठक

admin

साईं नाथ विश्वविद्यालय में ’’महिलाओं पर हिंसाः पुलिस की पहुँच और समस्याएँ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

admin

Leave a Comment