रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव निवासी अनिल महतो का 20 वर्षीय पुत्र सोमर महतो का शव घर से आधा किमी दूर खेत स्थित कुएं से गुरुवार को बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची कसमार थाना पुलिस एएसआई रंजन कुमार सिंह एवं मो मोजउल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट भेज दिया है। बताया जाता है कि उक्त युवक कुछ दिन पूर्व आंध्रप्रदेश से मजदूरी कर लौटा था। घर लौटकर तीन-चार दिनों से पगार टांड़ टोला निवासी टिंकू महतो का ट्रैक्टर में बतौर चालक का कार्य कर रहा था। सोमवार को कार्य पर जाने के बाद देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे। मोबाइल भी स्विच ऑफ था। इस बीच खेत के कूएं में किसी ने चप्पल उपलते देखा और इसकी सूचना युवक के पिता अनिल महतो को दी। चप्पल की पहचान के आधार पर कुएं में झागर डाला गया तो शव मिल गया। स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया पति ममता देवी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस आकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। एकलौता पुत्र की मौत पर माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। युवक की दो बहनें हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।