कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : मुरहुलसुदी में किसानों को दिया गया तरबूज़ लगाने का प्रशिक्षण

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): मंगलवार को कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी गांव मे सोलर, आम बागवानी, PG किसानों को प्रदान संस्था जैनमोड़ एवं ग्रामीण हरित क्रांति महिला फार्मर प्रोडूसर कंपनी के द्वारा आम आम बागवानी लाभुक एवं किसानों को जमीन के भू-भाग मे तकनिकी विधि के तरबूज लगाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में किसानों को बीज उपचार, जमीन का चयन, देख- रेख, दवा का छिड़काव एवं बाजार के सुविधा के लिए FPC के साथ मिलकर व्यपार ये सब को लेकर एवं साथ ही अन्य नगदी फसल लगाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से किसान दीदी एवं प्रदान से रौनक़, भूमि गुप्ता, मास्टर ट्रेनर राजकुमार, प्रकाश कुमार , साधुचरण महतो, विभा कुमारी ,कुमुदबाला, पूनम देवी, रेखा देवी अशोक महतो आदि उपस्थित हुए|

Related posts

बीएसएल का ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर आरंभ

admin

मेगा ट्रेड फेयर: मोराबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ

admin

कल मनाया जाएगा सरहुल पर्व, निकाली जाएगी शोभायात्रा

admin

Leave a Comment