अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जब्त

डिजिटल डेस्क

कसमार (ख़बर आजतक) : सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार तथा सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना क्षेत्र के पिर्गुल चौक में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। छापेमारी अखिलेश साव एवं छोटु साव के घर एवं दुकान पर की गई, जहाँ से विदेशी शराब, बीयर, देशी शराब एवं झारखंड सरकार का नकली स्टीकर बरामद किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास समेत अन्य दल-बल मौजूद थे।

जब्त की गई सामग्रीः

विदेशी शराब : 20.67 लीटर

बीयर : 63.35 लीटर

देशी शराब : 27.6 लीटर

झारखंड सरकार का नकली स्टीकर

प्रशासन ने अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है।

Related posts

डीएवी सेक्टर-6 में महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वाँ जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

admin

झारखण्ड विधानसभा चुनाव से पहले मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे झारखण्ड विधानसभा चुनाव

admin

“कर्तव्यनिष्ठ लोग कभी सेवानिवृत नहीं होते : अनुराधा सिंह प्राचार्या

admin

Leave a Comment