कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

कसमार में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ शनिवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में कई गई ।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तीनकोनिया चौक से रैली भी निकाली, जिसमें आजसू कार्यकर्ताओं ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आजसू कार्यकर्ताओं ने कसमार बीडीओ अनिल कुमार को 11 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान बीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कसमार प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण में लेटलतीफी पर त्वरित पहल की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में जमीन संबंधी दाखिल-खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने एवं पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करने, वर्तमान में अबुआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लाकर जरूरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका
समुचित लाभ देने, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान यथाशीघ्र किया जाने, ताकि वर्षा से पहले कार्य को पूर्ण किया जा सके, छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने में शीघ्रता लाने,
सभी किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर किया जाने, ताकि खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को समुचित लाभ हो सके,
प्रखंड में बिजली 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखण्ड/अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता देने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप में किया जाने, सभी राशन कार्ड धारियों को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं राशन में कटौती बंद करने,
एवं खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग शामिल है। इस अवसर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र नाथ महतो, कमल किशोर कपरदार, दिलीप महतो, अशोक सिंह, मधु झा, दीपन महतो, विकास महतो, मंटू रजवार, सुमित महतो, धनलाल कपरदार, देवेन्द्र नाथ महतो, विजय जायसवाल, हीरालाल स्वर्णकार, गुड्डू महतो, नेपाल करमाली, प्रदीप मुखर्जी, कृष्ण रंजन शर्मा, सिद्धेश्वर महतो, अखिलेश्वर महतो, राजेश मुर्मू, छोटेलाल नायक, संदीप नायक, कपिलेश्वर महतो, संजय जायसवाल, मनोज महतो, ललन महतो, विनोद महतो, सोमर महतो, लालू महतो, लक्ष्मण महतो व अन्य दर्जनों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी : ढुल्लु महतो

Nitesh Verma

कसमार : पीपल के पेड़ पर लगी आग, अग्निशमन दल ने बुझाया

Nitesh Verma

पर्यावरणविद कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधरोपण

Nitesh Verma

Leave a Comment