कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में आयोजित दिव्यांग शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कि गई : प्रमुख

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के उपायुक्त के आदेशा अनुसार 26जून को कसमार राजकीय अस्पताल में जो शिविर लगाया गया था वह डॉक्टरों क़ि लापरवाही से दिव्यांग शिविर बेकार रहा कारण सिविर में कई डॉ नदारत थे कुछ डॉक्टर थे तो वही सामान कुछ जांच का नहीं था सिर्फ़ रेफर सदर अस्पताल किया जा रहा था

जबकि प्रखंड में शिविर का लाभ दिव्यांगों को मिलना चाहिए था लेकिन वैसा नहीं हुआ उक्त बातें आज कसमार प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा. ख़बर आजतक से बात करते हुए प्रमुख ने कहा कि जिला के उपायुक्त की सोच काफ़ी सराहनीय रही है.लेकिन उस सोच को कुचलने का काम डॉक्टरो द्वारा किया गया है गरीब दिव्यांग लोग बोकारो जिला जाकर जांच नहीं करवा पा सकते है इसलिए प्रखंड में पुनः न्दिव्यांग शिविर लगाने के लिए बोकारो डीसी को इस सम्बन्ध शिकायत किया जाएगा साथ ही डॉक्टर क़ि कमी और दवा कि कमी को मुख्यमंत्री को पत्र लिख़कर किया जायगा गरीब मरीज बाहर से दवा ख़रीद रहे है

Related posts

गोमिया के प्रवासी मजदूर की मुबंई में लुटेरों ने कर दी हत्या

Nitesh Verma

केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में डॉ आशा लकड़ा व संजय सेठ को करमा महोत्सव में शामिल होने हेतू किया आमंत्रित

Nitesh Verma

गोमिया के झुमरा गाँव मे वज्रपात से 3 जानवरों की मौत

Nitesh Verma

Leave a Comment