कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में आयोजित दिव्यांग शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कि गई : प्रमुख

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के उपायुक्त के आदेशा अनुसार 26जून को कसमार राजकीय अस्पताल में जो शिविर लगाया गया था वह डॉक्टरों क़ि लापरवाही से दिव्यांग शिविर बेकार रहा कारण सिविर में कई डॉ नदारत थे कुछ डॉक्टर थे तो वही सामान कुछ जांच का नहीं था सिर्फ़ रेफर सदर अस्पताल किया जा रहा था

जबकि प्रखंड में शिविर का लाभ दिव्यांगों को मिलना चाहिए था लेकिन वैसा नहीं हुआ उक्त बातें आज कसमार प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा. ख़बर आजतक से बात करते हुए प्रमुख ने कहा कि जिला के उपायुक्त की सोच काफ़ी सराहनीय रही है.लेकिन उस सोच को कुचलने का काम डॉक्टरो द्वारा किया गया है गरीब दिव्यांग लोग बोकारो जिला जाकर जांच नहीं करवा पा सकते है इसलिए प्रखंड में पुनः न्दिव्यांग शिविर लगाने के लिए बोकारो डीसी को इस सम्बन्ध शिकायत किया जाएगा साथ ही डॉक्टर क़ि कमी और दवा कि कमी को मुख्यमंत्री को पत्र लिख़कर किया जायगा गरीब मरीज बाहर से दवा ख़रीद रहे है

Related posts

पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास, बोले ‐ सांसद सेठ यह अक्षम्य अपराध है, दोषियों पर कार्रवाई करें।

admin

ईएसएल ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह 2025 मनाया, सुरक्षा और जागरूकता को सुदृढ़ किया

admin

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

admin

Leave a Comment