कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : वाराणसी से कोलकाता सिक्सलेन एक्सप्रेसवे निर्माण एवं बरलंगा से कसमार राजमार्ग निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहित मौजा के हितबद्ध रैयतों के भूमि संबंधी विवादों को निपटारा हेतु सोमवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, कसमार अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा मौजूद थे। कैंप कोर्ट में रांगामाटी, कुरको, बगदा, बगियारी, जामकुदर आदि गांवों के रैयत शामिल हुए। जिसमें संबंधित भूमि के दस्तावेजों का जांच किया गया और कई मामलों निपटारा भी किया गया। भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि जो भी विवादित भूमि है उसका खतियान, रजिस्ट्री डीड, पर्चा के साथ अद्यतन आनलाईन रसीद जमा करें। और जमीन का मुआवजा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। सिक्सलेन एक्सप्रेसवे निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश आया है। उन्होंने बताया कि बेवजह विवाद करने वाले रैयतों का मुआवजा राशि संबंधित कोषागार में जमा करा दिया जायेगा। मौके भू-अर्जन के प्रधान सहायक रूपेश कुमार, अमीन, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी समेत दर्जनों रैयत मौजूद थे.

Related posts

निगम क्षेत्र में आने वाले नालों को एक साथ जोड़ा जाएगा: संजीव विजयवर्गीय

admin

बोकारो : एकतरफा प्रेम और पारिवारिक तनाव ने ली भाई की जान, आरोपी अजय गुप्ता ने सुपारी देकर कराई हत्या

admin

नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र मे बूथो का डीआईजी व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

admin

Leave a Comment