कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बरलंगा से कसमार के निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहित मौजा के हितबद्ध रैयतों के भूमि संबंधी विवादों को निपटारा हेतु सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से ज़िला भू अर्जन के जिला पदाधिकारी द्वारिका बैठा कसमार अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा मौजूद थे। कैंप कोर्ट में बगदाऔर पिरगुल क़े गांवों के रैयत शामिल हुए। जिसमें संबंधित भूमि के दस्तावेजों का जांच किया गया और कई मामलों निपटारा भी किया गया। बोकारो जिला पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने बताया कि आपसी विवाद को पंचायत में बैठकर सुलझाया जा सकता है यहां जो भी विवादित भूमि है उसका खतियान, रजिस्ट्री डीड, पर्चा के साथ अद्यतन आनलाईन रसीद जमा करें। और जमीन का मुआवजा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

ताकि निर्माण कार्य में प्रगति जल्दी मिले इसलिए कोर्ट लगाया जाता है ताकि रेयत को समय पर भुगतान मिल सके गेम में जिला पदाधिकारी श्री बैठा ने कहा आपसी विवाद में सडक निर्माण में बाधा नहीं पहुंचाएं उन्होंने बताया कि बेवजह विवाद करने वाले रैयतों का मुआवजा राशि संबंधित कोषागार में जमा करा दिया जायेगा। इसलिए अपने कागजातों को समय पर जमा कर भुगतान लेने का काम करेंगे सी ओ कसमार सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अंचल द्वारा रे य तो का जमीन कि जो मामला आएगा उसका समाधान तुरंत करा दिया जायगा मौके भू-अर्जन के प्रधान सहायक रूपेश कुमार, अमीन, अनुज कुमार सरोज कुमार संवेदक के और से नरेंद्र पांडेय विकास कुमार सौरव कुमार समेत दर्जनों रैयत मौजूद थे

Related posts

Fusion of Culture and Tradition marks the beginning of New Session at DPS Bokaro

admin

5 जून को ईडी वर्क्स कार्यालय पर ठेकाकर्मीयों का प्रदर्शन : बि के चौधरी  

admin

लूगु पहाड़ ऑपरेशन में माओवादी संगठन को बड़ा झटका, सुनिता मुर्मू नें किया आत्मसमर्पण

admin

Leave a Comment