पप्पू वर्मा, कसमार
कसमार (ख़बर आजतक) : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए एक प्रखंड स्तरीय जाँच एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया । यह शिविर कसमार के प्रखंड संसाधन केंद्र (कैम्पस +2 उच्च विद्यालय कसमार) में पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ.
प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- अध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा समिति कसमार द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि इस शिविर का उद्देश्य प्रखंड के दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जाँच करना और उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया सुमित्रा कुमारी और बीपीओ रंजीत कुमार मुख्य रूप से उपकरण वितरण में शामिल हुए.
शिविर में सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति को आवश्यक और स्वागतयोग्य बताया गया है। इसमें कसमार प्रखंड के प्रमुख, सभी जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे. शिविर में दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण—जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि—प्रदान किए गया.जिससे वे शिक्षा और जीवन की मुख्यधारा में बेहतर ढंग से शामिल हो सकें।