कसमार : बोकारो जिले के कसमार में भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में चित्रांश समाज के लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने समाज में एकता, शिक्षा और संस्कार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त समाज को न्याय, नीति और कर्मपथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के युवा वर्ग को इस परंपरा को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरदीप महाराज और नीरज भट्टाचार्य भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में और चार चाँद लग गया जब विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने मंच से एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। उनके मधुर स्वर से पूरा वातावरण भक्तिमय और ऊर्जा से भर गया।
पूरी रात चले जागरण में भजन, कीर्तन और देवी-देवताओं की स्तुति ने माहौल को आध्यात्मिक रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के कपिलेश्वर प्रसाद वर्मा, सुमनेश्वर प्रसाद वर्मा, निरंजन वर्मा, रंजन वर्मा, आनंद वर्मा, संजय वर्मा, नितेश वर्मा, राहुल वर्मा, गौतम सिन्हा, प्रियांशु वर्मा, मोहित वर्मा, उज्ज्वल वर्मा, सूरज वर्मा, दर्श वर्मा और आयन सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ पूजा संपन्न हुई। पूरा क्षेत्र चित्रगुप्त भक्ति के जयघोष से गूंज उठा।
