कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 24वां प्रहरी मेला संपन्न

मेला के समापन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) ‘ कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित सात दिवसीय 24वां प्रहरी मेला शनिवार की रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान बांकुड़ा (बंगाल) की प्रसिद्द गायिका बुल्टी कुमारी एवं नागपुरी के चर्चित गायक राजेश राज ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ गीत-संगीत और नृत्य से रात भर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ‘झारखंडेक माटी दादा पूजे के समान गो…’, ‘आमी कोलकोतार् रसोगोल्ला…’, ‘घुराय दे न हो पिया पूस परब मेला…’ जैसे गीतों पर लोग झूम उठे. अंकिता कुमारी एवं सदानंद मुखर्जी ने एंकरिंग की. मौके पर कसमार के अमित एफएफ टीम ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बता दें कि यह टीम यूट्यूब पर काफी चर्चित है. इसके 20 मिलियन (दो करोड़) सब्सक्राइब हैं. टीम के अमित प्रजापति व कौसर अंसारी के नेतृत्व में कलाकारों ने हास्य-व्यंग्य प्रस्तुत किया.
इधर, मेला के अंतिम दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा. पिछले 23 वर्षों का रिकार्ड टूट गया. अनुमानतः एक लाख से भी अधिक लोग अंतिम दिन मेला देखने पहुंचे. मौके पर झूला संचालन शंकर सिंह को कमेटी ल पदाधिकारियों ने शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. समापन समारोह का संचालन दीपक सवाल ने किया. मौके पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, भस्की मुखिया मंटू मरांडी, अराजू मुखिया आनंद बेसरा, सिंहपुर पंसस विनोद कुमार महतो, मेला कमेटी के व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, अध्यक्ष घनश्याम महतो, सचिव रणदेव मुर्मू, संयोजक पंकज कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार कपरदार, राजेश कुमार राय, उमेश कुमार जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, किशोर कांत, संजय सिंह, रमेश चंचल, हेमंत महतो, अशोक महतो, विमल राय, संजय राय, सौरभ राय उर्फ मोंटी, विष्णु कुमार जायसवाल, संजय जयसवाल, देवेंद्रनाथ महतो, उमेश कुमार महतो, अरुण तुरी, प्रमोद जायसवाल, सुफल महतो, सुंदरलाल घांसी, जयप्रकाश महतो, रोमेल अंसारी, दिलीप शर्मा, तुषार जयसवाल, प्रेमजीत जायसवाल, राहुल महतो, लालू महतो, अमित सिंह, अमित जायसवाल, संजय राय, अभिनव राय, प्रेम राय, सोहन राय, सनोज राय, अभिषेक जायसवाल, दीपक जायसवाल, अंकुश जायसवाल, अनुज राय, संतोष राय, विमल पाल, श्रीकेश जायसवाल, विवेक ठाकुर, अमरेश ठाकुर, टिंकु राय, उत्तम ठाकुर, आदि मौजूद थे.

Related posts

झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 10 से गढ़वा में

Nitesh Verma

ब्लास्ट फर्नेस जॉइंट वॉटर टनल के अंदर बीएफ लाइन संख्या-03 के 650 मीटर व्यास 1000 मिमी पाइप के प्रतिस्थापन” का उद्घाटन

Nitesh Verma

आदिवासी एकता महारैली को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment