कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : राम का गुणगान नहीं गाता हो का जीवन अनर्थ : अंजलि गोस्वामी

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर पहला दिन में राम कथा पर प्रवचन देते हुए अंजलि गोस्वामी नए गीत के माध्यम से बताया कि जो राम का गुणगान नहीं गाता हो का जीवन अनर्थ राम का गुणगान हमेशा गाने की आवश्यकता है अयोध्या में श्री राम प्रभु का आगमन गौरव की बात है जो हमेशा राम की गुणगान गाता हो व्यक्ति महान होता है राम के बिना जीवन अधूरा है कथा प्रवचन को सफल बनाने में यज्ञ आचार्य ग जेंद्र तिवारी जितेंद्र कुमार पांडे अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रजापति उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति कुमार प्रजापति प्रहलाद महतोप्रेम कुमार प्रजापति कानन प्रजापति फ नी भूषण अशोक कुमार प्रजापति गिरधारी महतोआदि लोगों का पूर्ण सहयोग रहा

Related posts

बुंडू पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

admin

केंद्रीय विद्यालय बोकारो 1 में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का समापन

admin

पुरुलिया ‐ विल्लुपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को राँची से चलाने की उठी माँग

admin

Leave a Comment