कसमार झारखण्ड बोकारो शिक्षा

कसमार : शिक्षा पदाधिकारी के विदाई समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ लम्बोदर महतो

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (बोकारो ) कसमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू का सेवानिवृत्त होने पर आज कसमार हाई स्कूल परिसर मैं कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड से क्या पदाधिकारी घनश्याम साहू को विदाई दी गई वहीं नए प्रखंड शिक्षापदाधिकारी का स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायकडॉ डॉक्टर लंबोदर महतो घनश्याम साहू को माला पहनकर बुके देखकर सम्मानित किया वही नये शिक्षा पदाधिकारी माला पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा जो हमेशा अच्छा काम करेंगे उनका सम्मान इसी तरह मिलते रहेगा उमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया पेटरवार और कसमार खंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में जवाब देही को 2 वर्षों में कार्यकाल अच्छा रहा इ नके पद स्थापना के बाद ही शिक्षकों की समस्या को जाने और समाधान करने का भी प्रयास किया गया आज तक एक ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिले हैं वह घनश्याम साहू है शिक्षकों को कभी तंग नहीं किये जिसकेचलते आज शिक्षक समुदाय सभी मायूस है से काम करने वाले को कभी भु लायानहीं जा सकता है डॉक्टर महतो ने घनश्यामसाहू के लंबी उम्र की कामना की आकर दिशा निर्देश देने को कहा कसमार प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि बच्चों के प्रति शिक्षकों को प्रति काफी गंभीर रहते थे विशेष कर बच्चों के प्रति सही शिक्षा बच्चों को मिल रहा है कि नहीं स्कूलों में जाकर भ्रमण करते थे बच्चों से पूछताछ भी करते थे वही शिक्षकों के समस्या के निदान सही समय पर करके दिखाते थे जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने कहां की श्री घनश्याम साहू बी ओ का काम करने का तजुर्बा अलग ही रहता था अच्छे पदाधिकारी के रूप में घनश्यामसाहू को मैंने पाया इनका व्यवहार काफी कुशल रहता था वही कसमार बीपीओ कमरुल जमा ने विदाई समारोह में कहां की इनके साथ मिलकर काम करने का अच्छा अवसर मिलता था काम का तजुर्बा भी सीखने को मिलता था आज उनके द्वारा मार्गदर्शन पर चलने के लिए तैयार रहूंगा शिक्षक प्रीतम कुमार और केदारनाथ महतो ने कहां की ऐसे शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों के प्रति हमेसा संवेदनशील रहे हैं आज वैसे शिक्षा पदाधिकारी को भू लाया नहीं जा सकता है हमेशा बच्चों के प्रति शिक्षकों के प्रति विशेष ध्यान देते रहते थे वही विमल नायक ने कहां कि काम में जो खुशी और रुचि रखते थे आज उसका फल कार्यक्रम आयोजित कर साबित किया जा रहा है अच्छे पदाधिकारी थे तो घनश्याम साहू थे विमल नायक ने उनके परिवार से आए सभी सदस्यों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि इन्हें खुशीहर पल घर वालों से मिले मुस्कुराहट इसी तरह बना रहे श्री साहू किस परिवार वालों से नम्र निवेदन विमल नायक ने किया इस मौके पर गरीमुखिया गीता देवी पुरानी बगियारी के सचिव युधिष्ठिर गया महतो विमल राय हरि कुमार देव नन्द कुमार नायक जयप्रकाश नायक प्रकाश महतो प्रहलाद महतो नंदकिशोर नायक दिलीप सिंह शैलेश दिलीप सिंह लहरी दीपक कुमार उत्तम कुमार गौतम कुमार अंबुज महतो विजय कुमार दीपक नायक जहांगीर खान केसर जहां संजय कुमार कपरदार संतोष शर्मा जगदीश चंद्र महतो उमेश कुमार मेहता रुद्रनाथ मुर्मू सुधाकर मुंडा अनिल कुमार दिलीप महतो प्रकाश महतो आनंद सिंह फिरोज आलम अंसारी महेंद्र नायक माता शरण मांझी सूर्य किरण चटर्जी उमाकांत महतो अमित कुमार सदानंद प्रसाद वर्मा सबीर अली आभा कर्मकार अरुण तूरी कांति कुमारी राथू महतो,भिखारी महतो अर्जुन महतो सहित स्कूलों के सचिव शामिल थे

Related posts

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

सीसीएल एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू

admin

एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 मिनी ट्रक को किया जब्त

admin

Leave a Comment