कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : संकुल संसाधन सेवी के सेवानिवृति पर संकुल स्तरीय बिदाई समारोह का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): आज कसमार प्रखंड के धुमधुमि टांड संकुल के दो संकुल संसाधन सेवी मधुसूदन झा और सरोज कुमार राय के सेवानिवृति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह प्रखंड स्तरीय और संकुल स्तरीय बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि इनके कार्य शैली बहुत अच्छा रहा हम इनके भविष्य की कामना करते हैं साथ ही इस अवसर पर विपीओ कंरुज्जमा संकुल साधन सेवी विजय कुमार, दीपक नायक, प्रेम, निरंजन, राजा राम, फिरोज आलम शिक्षक विमल नायक, केदार महतो, अमित, नंद किशोर नायक, अनिल कुमार राजवर, कुणाल किशोर, गणेश, संजय महतो, माधुरी, सरिता देवी, केशर जहाँ, ललित, मंजु श्री, उमेश महतो, सुभाष ठाकुर, भिखारी, पंचायत के मुखिया अनिता देवी पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो वार्ड सदस्य प्रकाश महतो आदि संकुल और प्रखंड के शिक्षक उपस्थिति थे

Related posts

27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे झारखंड को 1607 किसान समृद्धि केंद्र की सौगात: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

तंबाकू निषेध दिवस पर धनबाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस पदाधिकारीयों व कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

admin

राँची नगर निगम के नए प्रशासक अमित कुमार ने ग्रहण किया पद्भार

admin

Leave a Comment