कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : संकुल संसाधन सेवी के सेवानिवृति पर संकुल स्तरीय बिदाई समारोह का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): आज कसमार प्रखंड के धुमधुमि टांड संकुल के दो संकुल संसाधन सेवी मधुसूदन झा और सरोज कुमार राय के सेवानिवृति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह प्रखंड स्तरीय और संकुल स्तरीय बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि इनके कार्य शैली बहुत अच्छा रहा हम इनके भविष्य की कामना करते हैं साथ ही इस अवसर पर विपीओ कंरुज्जमा संकुल साधन सेवी विजय कुमार, दीपक नायक, प्रेम, निरंजन, राजा राम, फिरोज आलम शिक्षक विमल नायक, केदार महतो, अमित, नंद किशोर नायक, अनिल कुमार राजवर, कुणाल किशोर, गणेश, संजय महतो, माधुरी, सरिता देवी, केशर जहाँ, ललित, मंजु श्री, उमेश महतो, सुभाष ठाकुर, भिखारी, पंचायत के मुखिया अनिता देवी पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो वार्ड सदस्य प्रकाश महतो आदि संकुल और प्रखंड के शिक्षक उपस्थिति थे

Related posts

अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, घटना में खैराचातार निवासी शंकर महतो की मौक़े पर मौत

admin

सीएमपीडीआई को आईएसओ 37001:2016
एबीएमएस का पुनः प्राप्त हुआ प्रमाणन पत्र

admin

मधुकरपुर के ग्रामीणों ने की मुख्य मार्ग को अतिक्रमण हटाने की मांग, सीओ से शिकायत के बाद में नहीं की गई पहल…

admin

Leave a Comment