कसमार

कसमार : सडक निर्माण मे हो रही अनियमितता को लेकर अमर लाल महतो ने भवन निर्माण सचिव को लिखा पत्र

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार झारखंड आदिवासी मूलनिवासी के प्रदेश संयोजक अमरेश कुमार महतो उर्फ अमरलाल ने नेमरा से बहादुरपुर तक पीडब्ल्यूडी के तहत बन रहे सड़क संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से बनाया जा रहा है इस बाबत झारखंड सरकार के पाठ एवं भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार को पत्र लिखते हुए पीडब्ल्यूडी के तहत जो सड़क निर्माण हो रहा है सीधा तरीके से होना चाहिए ताकि सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग नहीं जाए श्री महतो ने कहा वन विभाग द्वारा लगाएं गए पौधों को काटने की योजना सड़क निर्माण के नाम पर की जानी है जबकि सड़क पीडब्ल्यूडी के तहत बहादुरपुर से सेवाती तक 3 वर्ष पहले इसकी मंजूरी मिल चुका है और पीडब्ल्यूडी के तहत काम भी हो चुका है लेकिन खानापूर्ति के तहत फिर से यह सड़क का मंजूरी दिलाना गंभीर बात है नेम रा से पिटबुल तक ही सड़क निर्माण होना चाहिए था लेकिन वैसा ना करके संवेदक द्वारा जहां मन तहां से सड़क निर्माण कराया जा रहा है इस पर रोक लगे मैं तो झारखंड आदिवासी मूल निवासी के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Related posts

टाइगर जयराम महतो की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया : अमरेश कुमार

admin

कसमार : सोनपुरा मुखिया ने किया खेल सामग्री का वितरण

admin

गोमिया : मृदभाषी शिक्षक की असमय निधन पर पूरा गांव हुआ शोकाकुल

admin

Leave a Comment