रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक): आज सहयोगिनी संस्था द्वारा बाल विवाह रोक थाम को लेकर महिला छात्रावास बोकारो में जिला स्टोकहोल्डर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी स्टेकहोल्डर को बाल विवाह समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण किशोरियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास रुक जाता है , जिससे समाज में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है । बाल विवाह हो जाने के कारण लड़कियों की शिक्षा प्रभावित होती है , तथा घरेलू हिंसा के मामले बढ़ जाते हैं।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा ने कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं को मिलकर काम करने की जरूरत है। इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर को समय-समय पर जागरूक करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है । इन योजनाओं को स्वयं सेवी संस्थाओं तथा पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग से लड़कियों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि संस्था द्वारा बोकारो जिले के 150 गांव को बाल विवाह मुक्त करने के लिए सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा बोकारो जिले के 225 000 लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संस्थागत पदाधिकारी सरिता कुमारी, गुलाम रसूल, सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, रजी अहमद, प्रगति शंकर, रेनू रंजना सहित सहयोगिनी की कुमारी किरण, अनिल कुमार हेंब्रम ,पूर्णिमा देवी ,सोनी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।