कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : सरस्वती पूजा को लेकर कसमार थाने में की गई शांति समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क

विज्ञापन

कसमार (ख़बर आजतक): सरस्वती पूजा एवं विसर्जन में शांति व्यवस्था को लेकर रविवार को कसमार थाना में शांति समिति की बैठक सीओ सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसआई रमेश बर्णवाल समेत कसमार प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता समेत पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सीओ ने बताया कि सरस्वती पूजा में सभी पूजा समितियों की ओर से शांति व्यवस्था स्थापित रहे, ये कमिटी के उत्तरदायित्व है। किसी भी तरह की अफवाह न फैले, हर कोई अफवाह फैला रहा हो तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। 14 फरवरी को पूजा के बाद हर गांव व टोले में कब कब विसर्जन होगा एवं किस रूट से विसर्जन का जुलूस जाएगा, इसकी लिखित सूचना प्रशासन को देना होगा। इसके लिए संबंधित पंचायत के मुखिया को इसकी निगरानी का दायित्व सौंपा गया। बताया कि विसर्जन में ऐसी कोई अश्लील एवं दूसरे समुदाय को आहत करने वाली गीत या रिकॉर्डिंग न बजाएं। साथ ही डीजे का उपयोग न करें। मौके पर सीओ सुरेश सिन्हा, एसआई रमेश बर्णवाल के अलावा मधुकरपुर मुखिया राजेंद्र महतो, टांगटोना मुखिया सुमित्रा देवी, पंसस प्रिया देवी, शकुर अंसारी, यदुनंदन जायसवाल, छोगालाल सिंह,कसमार मुखिया प्रतिनिधि विजय महतो, इमामुल अंसारी, नीरज भट्टाचार्य, राजेश कपरदार, शेखावत अंसारी, सोहेल अंसारी, सुमित महतो, लक्ष्मण कपरदार, अनिल कपरदार, शिशुपाल महतो, राजेश कुमार महतो, दिलवर राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

कसमार : थाना दिवस पर निपटाए गए कई मामले

admin

अमर बाउरी ने बोला राज्य सरकार पर चौतरफा हमला, कहा – “नगर निकाय चुनाव नहीं करने के पीछे सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना”

admin

आर्ट ऑफ़ लिविंग श्रीधाम में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लु महतो की पत्नी का स्वागत

admin

Leave a Comment