कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : सिंहपुर में घोड़ा लोक नृत्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सिंहपुर में जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच की ओर से आयोजित 11 दिवसीय घोड़ा लोक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला एवं वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने फीता काटकर किया।

प्रमुख नियोति दे ने कहा कि लोक कला एवं लोक नृत्य शैली झारखंड की सांस्कृतिक विरासत है और घोड़ा नाच जैसी प्राचीन कला को पुनर्जीवित करना समाज के लिए एक प्रेरणा है। संस्था के निदेशक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त घोड़ा लोक नृत्य कलाकार विनोद महतो रसलीन ने बताया कि यह प्रतिभा खोज कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा। इसके बाद 14 अगस्त से 22 अगस्त तक घोड़ा लोक नृत्य एवं सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण कॉलेज स्तर के युवाओं को दिया जाएगा, ताकि युवा अपनी झारखंडी लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन में योगदान दे सकें।

मौके पर बलराम महतो, हरि महतो, काशीनाथ महतो, प्रेमचंद कालिंदी, जानू सांखवार, धनंजय घांसी, राजेश कुमार मुर्मू, पुष्पांजलि कुमारी, ललिता कुमारी, काशीनाथ सोरेन, रोहित कुमार महतो, राहुल कुमार महतो, ललित कुमार, शक्ति कुमार साहू, भूषण महतो, सागर प्रसाद महतो, रामेश्वर मुंडा, कुणाल कुमार महतो, डिंपल कुमारी, विष्णु चरण महतो, उत्तम कुमार महतो, सोमर कुमार महतो, अशोक कुमार महतो सहित कई कलाकार मौजूद थे।

Related posts

राज्यपाल ने दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

admin

Walkathon (कदम रैली) कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने हरि झंडी दिखा कर किया

admin

तकनीकी सचिवालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, राँची
राजभाषा अध्यक्षीय शील्ड विजेता पुरस्कार से पुरस्कृत

admin

Leave a Comment