कसमार

कसमार : सिल्लीसाड़म के बांधघुटु में संथालियों ने धूमधाम से मनाया प्राकृतिक पर्व सोहराय

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के आदिवासी बहुल सिल्लीसाड़म गांव के बांधघुटु टोला में तीन दिवसीय प्राकृतिक पर्व सागुन सोहराय समापन धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ । इस दौरान आदिवासियों ने पारंपरिक ढोल नगाड़े व मांदर थाप पर युवक युवतियों ने नृत्य किया ।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सोनपुरा मुख्यअतिथि सोनपुरा मुखिया चन्द्रशेखर हेम्ब्रम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य मोतीलाल मरांडी व एतबार देवी मुख्य रूप से उपस्थित व एतबार देवी मुख्य रूप उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि सोनपुरा मुखिया चन्द्रशेखर हेम्ब्रम ने कहा कि कहा कि अपनी संस्कृति व परंपराओं को सदैव प्राथमिकता देना चाहिए ।
हेम्ब्रम ने कहा कि सोहराय पर्व संथाल आदिवासी का महान त्योहार है | कि खेती जुड़ा पर्व है, धान की नई फसल कटनी है । संथाल आदिवासीयों अपने मारांगबुरू, पितरों तथा गोधन की पूजा- अर्चना बहुत ही भक्ति भाव से करते हैं। मौके पर गांव के मांझी हड़ाम गणेश मांझी, के अलावे सतन मांझी, लालमोहन मांझी, अनंत लाल हेम्ब्रम, फूलेश्वर मरांडी, श्यामलाल पावरिया, नंदु, रविन्द्र, सहदेव, सुमित्रा, लक्ष्मी, बबीता, संगीता, समेत गांव समेत आसपास के सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Related posts

पर्यावरण की सुरक्षा सबका दायित्व’ के उद्घोष के साथ हो : मुकुल ओझा

admin

पेटरवार : महिलाओं के सुंदरता को निखारने के लिए पूजा ब्यूटी पार्लर का हुआ उद्घाटन

admin

कसमार अंचल कार्यालय में रोजाना 1 से 2 बजे तक जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित समाधान

admin

Leave a Comment