कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : सीओ की सख्ती लाई रंग, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी शिकायत पर मिला समाधान

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक): बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत के पार टांड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बगियारी मोड़ से दातू तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस सड़क के पास जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार अमीन के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीओ ने देखा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है, जिससे आने-जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने संवेदक को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि सड़क की गुणवत्ता और ग्रामीणों की सुविधा बनी रहे।

संवेदक ने आश्वासन दिया कि तय समय के भीतर जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी। सीओ प्रवीण कुमार की त्वरित कार्रवाई और सख्त निर्देश से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि कसमार को ऐसे ही ईमानदार और सक्रिय अधिकारी की जरूरत थी। निरीक्षण के समय अंचल उपनिरीक्षक सहदेव दास, अमीन, उप मुखिया प्रतिनिधि समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

सीआईएससीई बैडमिंटन टूर्नामेंट मीट 2024 में संत जे़वियर की छात्राओं ने लहराया परचम

admin

एक चिकित्सक अधिकतम दो क्लीनिकों में कर सकते हैं प्रैक्टिस, सुनिश्चित करें टीम : उपायुक्त

admin

“ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के अंतर्गत आरपीएफ/आसनसोल मंडल द्वारा सराहनीय प्रदर्शन

admin

Leave a Comment