रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में एमडीए कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। इस बैठक मे कसमार चिकित्सा प्रभारी डॉ. मो.नवाब, एमटीएस शैलेश कुमार ठाकुर एवं एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन उपस्थित थे। इसमें स्वास्थ्य उपकेन्द्र की सेविका सहिया व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब ने सभी कर्मियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। एमटीएस शैलेश कुमार ठाकुर व
एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन ने प्रशिक्षण में आये सभी कर्मियों को एमडीए कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दवा का सही डोज, रजिस्टर को सही से भरने, हाउस मार्किंग व नेल मार्किंग के विषय में जानकारी दी। प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों में एमडीए के बारे में जागरुकता फैलायी जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमपीडब्लू प्रबीर मल्लिक, विकास कुमार साव, पप्पू कुमार महतो, अविनाश, आंगनबाड़ी सेविका मना देवी,रानु देवी, पुष्पा देवी, रूपा महतो, रीना देवी, नीलम देवी, रिंकी देवी, रेखा देवी, जयंती देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।