कसमार झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

कसमार : 2006 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित

डिजिटल डेस्क

बोकारो जिले के कसमार स्थित प्लस टू हाई स्कूल के 2006 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने सोमवार को खांजो नदी किनारे स्थित पिकनिक स्पॉट में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी छात्रों ने विद्यालय में बिताए सुनहरे पलों को याद करते हुए जमकर मस्ती की. साथ ही शिक्षकों से ऑनलाइन संवाद कर आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर बीते वर्ष बनाए गए सखा सहयोग समिति का बैंक खाता खोलने एवं सहपाठियों के सुख-दुख में शामिल होकर मदद करने का संकल्प लिया. मौके पर सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने पिकनिक का भी आनंद लिया. मौके पर नितेश कुमार पाल, गौतम कुमार पाल, सूरज सिंह, राजकुमार दत्ता, आनंद सेन, सरफराज अहमद, साकेत कुमार, नदीम अंसारी, संजय महतो, इशान चौबे, मनोज कुमार, पंकज स्वर्णकार समेत अन्य सहपाठी मौजूद थे.

.

Related posts

BSL NEWS: वर्ल्ड लुपस दिवस पर बीजीएच में परिचर्चा

admin

स्वदेशी तकनीक से निर्मित: बोकारो इस्पात संयंत्र की विशेषता

admin

नौशाद आलम से मिला झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का शिष्टमंडल, सअनि से पुअनि में हुई पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति पर दी बधाई

admin

Leave a Comment