अपराध झारखण्ड धनबाद

कही ट्रैक्टर जब्त, कही ट्रैक्टर चालू ; बालू का खेल जिले में खुलेआम चालू

एन जी टी के बावजूद नहीं रुक रहा अवैध बालू का कारोबार

धनबाद/राजगंज:– उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स ने राजगंज थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया।इसकी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि सुबह लगभग 8:15 बजे खान निरीक्षक सुमित प्रसाद, बसंत उरांव, राजगंज थाना के स.अ.नि. अरूण कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ राजगंज थानान्तर्गत जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में डोमनपुर की ओर से आ रहे मुखिया होटल के पास बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इसके बाद ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के मालिक, ट्रैक्टर के चालक, ट्रैक्टर पर लदे बालू एवं इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरूद्ध राजगंज थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं बता दे कि चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू कारोबार चरम पर हैं सूत्रों की माने तो सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 8 समय में बालू माफिया बालू ढोने में सक्रिय है ! वहीं खनन विभाग एक आंख में सुरमा एक आंख में काजल लिए चल रहा हैं कही खानापूर्ति करने के लिए ट्रैक्टर जप्त कर रहा तो कही खुले आम बालू कारोबार चालू है !

Related posts

सरला बिरला पब्लिक स्कूल की नई प्राचार्या बनीं मनीषा शर्मा

admin

एक्सपो: जेसीआई द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव में छठे दिन में उमड़ी 3 लाख से ज्यादा की भीड़

admin

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है आवेदन : के. रवि कुमार

admin

Leave a Comment