झारखण्ड राँची

काँके क्षेत्र में सड़कों पर होने वाली विविध दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर चैंबर ने उपायुक्त व जिला सड़क सुरक्षा समिति के प्रबंधक को पत्राचार कर कार्रवाई का किया आग्रह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँके क्षेत्र में नियमित रुप से सड़कों पर घटित होने वाली दुर्घटना की सूचना मिलने पर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त और जिला सडक सुरक्षा समिति के प्रबंधक को पत्राचार कर कार्रवाई का आग्रह किया। अवगत कराया गया कि कैंब्रियन पब्लिक स्कूल और ब्लेसिंगटन हाईट्स (काँके रोड) के आमने-सामने नियमित रूप से सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं। यहाँ डिवाईडर भी टूटी-फूटी अवस्था में है जिस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस स्थान को सडक सुरक्षा समिति के द्वारा ब्लैक स्पॉट घोषित कर, अतिशीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। यह भी अवगत कराया गया कि रिलायंस मार्ट के बाद की सभी स्ट्रीट लाइटें विगत कई माह से खराब पड़ी हुई हैं तथा दूसरी तरफ डिवाइडर भी बेतरतीब ढंग से होने और गाड़ियों के स्पीड पर नियंत्रण नहीं होने के कारण प्रायः नियमित रूप से वाहनों का आपस में टकराव होता है।

चैंबर द्वारा भेंजे गए पत्र में कहा गया कि पंचरत्न हाईट्स से लेकर जवाहर नगर तक का पूरा हिस्सा रात में दुर्घटना की आशंका वाला होता है जिसका मुख्य कारण डिवाइडर कहां से शुरू होता है या कहाँ तक खत्म होता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है क्योंकि डिवाइडर पर गलत संकेत दिए गए होते हैं और सामने से आनेवाले वाहनों के हेडलाईट्स से वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता। रश्मि रथी के पास चांदनी चौक बिंदु भी खतरनाक है क्योंकि सड़क दो दिशाओं में विभाजित हो जाती है और वाहन बिना किसी चेतावनी के नीचे या उपर आते हुए सड़क पर मुड जाते हैं, ऐसे में यहाँ सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि काँके रोड के निवासियों की ओर से नियमित रुप से हमें इसकी शिकायतें मिल रही हैं। क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिहाज से सडक सुरक्षा समिति को जल्द इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। विदित हो कि इस मामले में संयुक्त राज्य परिवहन आयुक्त सह जिला सडक सुरक्षा समिति को भी पत्राचार कर, मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है।

Related posts

गोमिया में पुल निर्माण की जगी आस, पुल निर्माण स्थल पर मिट्टी की जांच हुई शुरू

admin

उपायुक्त ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

admin

नीतीश के हुए सरयू, जदयू कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

admin

Leave a Comment