झारखण्ड राँची

काँके डैम के छठ घाट में चलाया गया सफाई अभियान

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने स्वच्छता ही सेवा के तहत काँके डैम के छठ घाट में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस स्वच्छता अभियान में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, महाप्रबंधक व विभागागध्यक्ष एवं कर्मचारीगण सहित राँची नगर निगम के वार्ड-1 के पूर्व पार्षद नकुल तिर्की ने हिस्सा लिया। इस अभियान के दौरान करीब 500 लोगों द्वारा घाट की सफाई की गई और लगभग 5000 किलोग्राम कूड़ा निपटान हेतू एकत्र किया गया।

काँके डैम के छठ घाट की सफाई ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत राँची नगर निगम द्वारा सीएमपीडीआई (मुख्यालय) को सौंपे गए ‘‘स्वच्छता लक्ष्य इकाई’’ में से एक है। ‘‘स्वच्छता लक्ष्य ईकाई’’ का निर्धारण स्थानीय निगम द्वारा नियत मानकों के आधार पर किया जाता है।

Related posts

कसमार : 2006 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित

admin

राज्यपाल से मिले रघुवर दास, कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर की वार्ता

admin

गठबंधन सरकार की सारी योजनाएँ विफल : झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment