झारखण्ड राँची

काँके डैम स्थित छठ घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार के नेतृत्व में काँके डैम स्थित छठ घाट में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में संस्थान के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण एवं कर्मियों ने घाट की सफाई कर स्वच्छ किया और एकत्र कचरे का निपटाने में सहयोग किया।

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई, ‘‘स्वच्छता हर किसी का दायित्व है’’ थीम के तहत 16 से 30 जून, तक सक्रिय रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करती है।

Related posts

देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर के रुप में विकसित हो आंजन धाम : आशुतोष द्विवेदी

admin

एलन करियर इंस्टीट्यूट का राँची में जेईई-नीट डिवीजन शुरू

admin

उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने पेटरवार में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment