खेल झारखण्ड राँची

काँके मैराथन 2024 के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँके मैराथन 2024 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। उन्होंने 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त उरुगुटु निवासी विकेश कुमार को ₹25001/- प्रथम पुरस्कार दिया गया साथ ही द्वितीय स्थान पर गार्गी निवासी हेमन्त कुमार को ₹15001/- द्वितीय पुरस्कार दिया तथा तृतीय पुरस्कार केदल निवासी संजय महतो को ₹10001/- दिया गया। यह पुरुष वर्ग के पुरस्कार जेके इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रायोजित थे। वहीं महिला 3.5 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर गाड़ी गाँव निवासी ममता कुमारी आई जिन्हें ₹25001/- की राशि दी गई साथ ही द्वितीय स्थान पर संजू तिर्की आई जिन्हें ₹15001/- की राशि मिली तथा तृतीय स्थान पर कुम्हरिया निवासी सीता देवी आई जिन्हें ₹10001/- की राशि दी गई। यह महिला वर्ग की पुरस्कार राशि वाइ.बी.एन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित थी।

इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा इस पूरे मैराथन के संयोजक तथा काँके विधानसभा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार नाग को भी इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी जिसमें 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और कहा कि इससे काँके की जनता के बीच एक नए उत्साह का संचार हुआ है।

इस दौरान पार्टी के प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, सह प्रवक्ता सुधीर यादव, महासचिव पार्वती देवी, जिलाध्यक्ष कांके संजय महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष अमन नाथ शाहदेव, बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण मुंडा, काँके प्रखण्ड महिला अध्यक्ष बबली देवी, सूरज मिश्रा, रहमान, डॉ. मदन, वीरेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र महतो, रुपलाल महतो, रुपा तिर्की आदि उपस्थित थे।

Related posts

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली ISO 9001: 2015 का पुन:प्रमाणन ऑडिट संपन्न

admin

ईसीआरकेयू का चुनाव प्रचार समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment