झारखण्ड राँची राजनीति

काँग्रेस का असली चेहरा जुबान पर आ जाता है: अनन्त ओझा

नितीश_मिश्र

राँची/साहेबगंज(खबर_आजतक): झारखंड के जामताड़ा से काँग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बुधवार को विधानसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को लेकर विवादित बयान दिया था। इसको लेकर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेसी जनजातीय समाज के बारे में यही सोचते है, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आख़िरकार काँग्रेस का असली चेहरा ज़ुबान पर आ ही जाता है, झारखंड विधानसभा में काँग्रेस विधायक का असली चेहरा राज्य की जनता देख ली। जिस समाज के बारे में अमर्यादित व अपमानित करने वाली टिप्पणी कांग्रेस विधायक कर रहे है, उस समाज ने सिद्दों कान्हों, चाँद-भरैव, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधू भगत सहित अनेक क्रांतिकारियों का गौरवशाली नेतृत्व देश को दिया है। परंतु ये काँग्रेस के विधायक राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बारे में ये घटिया सोच रखते है। उन्हें पता नहीं अब झारखंड के आदिवासी युवा जाग चुके है।

Related posts

गोमिया : कायस्थों को एक दूसरे के मदद के लिए आगे आना होगा : डॉ. सीबी सहाय

admin

सरला बिरला में प्रिंसिपल मीट वर्कशॉप का समापन

admin

वेदांता ईएसएल ने 100 से अधिक छात्रों के साथ ‘हैक-ए-थॉन 1.0’ का आयोजन किया

admin

Leave a Comment