Uncategorized

काँग्रेस नेता ने हजरत रिसालदार बाबा दरगाह के ट्रस्टी हाजी रऊफ गद्दी ने निधन पर व्यक्त किया शोक

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह ट्रस्ट के सदर हाजी रऊफ गद्दी के असामयिक निधन पर गहरा दुख एवं शोक प्रकट किया है।
इस दौरान अपने शोक संदेश में डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा कि रऊफ गद्दी धार्मिक प्रवृत्ति के संवेदनशील इंसान थे। दरगाह ट्रस्ट के उत्थान के लिए वे हमेशा मुझसे मिलने आया करते थे। उनके निधन से व्यक्तिगत तौर पर मुझे दुख पहुँचा है।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि दरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता के तौर पर मुझे रऊफ गद्दी के साथ कई वर्षों तक काम करने का मौका मिला। भाईचारा,सद्भावना एवं एकता बनाए रखने के मिशाल के तौर पर हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सलाना उर्स के मौके पर हमेशा दरगाह ट्रस्ट में जाने के दौरान उनकी आत्मीयता हमेशा खलेगी।
कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने अपने शोक संदेश में कहा कि हाजी रऊफ गद्दी हमेशा शांति के दूत के रुप में याद किए जाएँगे।

Related posts

स्वांग कोलियरी में अपराधियों द्वारा सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी की गई,

admin

बोकारो : नौ दिवसीय 21वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला संपन्न

admin

सरकारी उदासीनता के कारण 90 परिवार को पानी की हो रही किल्ल्त…

admin

Leave a Comment