गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना, 1980 से कर रहें कांवर यात्रा

आईईएल शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों ने दी विदायी

गोमिया : गोमिया आई ई एल कांवरिया संघ आईइएल का जत्था 20 अगस्त को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. रवानगी से पहले सभी ने गोमिया के आईईएल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें विदायी दी. यह जत्था पिछले 40 वर्षों से हर साल बाबाधाम पहुंचकर जलाभिषेख करता है. जत्थे में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं.
सदस्यों ने बताया कि वे लोग रविवार को यहां से रवाना होते हैं और सोमवार को सुलतानगंज से मां गंगा का पवित्र जल उठाकर बाबाधाम के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़ते हैं. जत्थे के सबसे पुराने कांवरिया पंकज पांडेय ने बताया कि भोले बाबा की कृपा से वह हर साल सावन महीने में देवघर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं. आईईएल शिव मंदिर परिसर में अजय सिंह ने बाबा बोले का भजन प्रस्तुत कर कांवरियों का हौसला बढाया. इसके बाद सभी सुलतानगंज के लिए निकल पडे़ इसी प्रकार स्वांग हजारी मोड़ शिव मन्दिर प्रांगण मे भी कांवरिया संघ का एक 40सदस्य जत्था बाबा बैद्यनाथ मनोकामना शिवलिंग पर जल जलाभिषेक करने रवाना हुए,जत्थे के अगुआ नोरोत्तम प्रसाद ने बताया कि पांच दिनो के इस यात्रा में राजगीर, पावापुरी, जमुआ स्थित सूर्य मन्दिर सहित आधा दर्जन मंदिरों का दर्शन और पूजन किया जायेगा जत्थे में भुनेश्वर प्रजापति, मदन लाल, मनोज प्रसाद, रौशनी कुमारी, ज्योति कुमारी सहित,संजय साहू, जीतू पांडेय, शशिकांत सिंह, पंकज गुप्ता, विनोद साहा, उपेन्द्र गुप्ता, प्रदीप पप्पू, राजेश प्रसाद, अभिषेक शर्मा, आदर्श हैप्पी, विशाल सिंह, मनोज शर्मा, बिनोद यादव, किस्टो साव, मंयक पांडेय, कमलकांत झा, श्याम शर्मा, खतरी बम, जलेश्वर कारू राम, वरुण सिंह आदि शामिल हैं.

Related posts

मानव फाउंडेशन द्वारा दीपावली के पूर्व अवाम पथ्य सामग्री का किया गया वितरण

admin

ईएसएल पर्यावरण की देखभाल के प्रति है संजीदा, 2024-25 में डेड लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

admin

नीतीश कुमार के ब्रेक स्टेपनी हैं ललन सिंह: कैलाश यादव

admin

Leave a Comment