दूसरे चरण में 7 जुलाई को धनबाद स्टेशन पर होगा भोजन वितरण
धनबाद (ख़बर आजतक) : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को पहले चरण में एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रेष्ठ नेत्रालय और अपोलो लैब के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें निःशुल्क नेत्र जांच, खून की जांच और होम्योपैथिक उपचार जैसी सेवाएं सैकड़ों लोगों को दी गईं।

डॉ. पी.सी.एल. दास, श्री प्रभात बक्शी और डॉ. प्रभात कुमार वर्मा की देखरेख में स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा ने भी शिरकत की और स्वास्थ्य लाभ लिया। ट्रस्ट द्वारा आए हुए सभी लोगों के लिए शुद्ध पेयजल, अल्पाहार और चाय की व्यवस्था की गई थी।
विनोद नगर, अंबेडकर नगर, महावीर नगर, प्रोफेसर कॉलोनी और मनईटांड़ से भारी संख्या में लोग पहुंचे और शिविर का लाभ उठाया। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष शशि लाल, उपाध्यक्ष रंजन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रकाश अंबष्ट, महासचिव अनुज सिन्हा सहित दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर के अंत में राष्ट्रीय महासचिव अनुज सिन्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
ट्रस्ट के दूसरे चरण के तहत 7 जुलाई 2025 को संध्या 6 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन पर असहाय व भूखे लोगों के बीच भोजन वितरण किया जाएगा। यह सेवा स्थानीय रोटी बैंक के सहयोग से संपन्न होगी।