झारखण्ड धनबाद

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से विवाह सम्पन्न..

धनबाद (ख़बर आजतक): बुधवार को पूर्व कुम्हार पट्टी ,मनईटांड़,धनबाद निवासी दीपक कुमार सिन्हा की पुत्री स्वेता का विवाह अनुग्रह नगर ,धनसार ,धनबाद निवासी शिवशंकर श्रीवास्तव के पुत्र राहुल के साथ कतरास स्थित लिलोरी मंदिर से सम्पन्न हुआ. इस विवाह मे कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग और धनबाद के कई चित्रांशों के सौजन्य से कन्या पक्ष को मदद मिली. इस पुनीत कार्य मे कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश सिन्हा की अहम भूमिका रही जिन्होंने पहल कर इस आर्थिक मदद से चित्रांसो के एकता का परिचय दिया. ज्ञात हो कि कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट अपने विगत चार वर्षों में यह चतुर्थ परिवार है जिसे ट्रस्ट परिवार के वैसे परिवार के सहयोग द्वारा बेटी स्वेता पुत्री दीपक सिन्हा एवं रेखा देवी के पुत्री में सहयोग करने का अवसर मिला ।ट्रस्ट शादी के अलावे जरूरतमंद परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति, असहाय केंद्र ,निर्मला कुष्ठ ,मंदिरों में और अनाथालय में भोजन एवं किताब तथा नववर्ष पारिवारिक मिलन ,होली मिलन,सावन मिलन ,पनशाला संचालन वगैरह करती आ रही है ।इस नेक कार्य में ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश सिन्हा, अध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, सचिव अनुज सिन्हा, कोसाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र अम्बस्ट, सम्मानित सदस्य सुनील कुमार , विकास कुमार आदि लोग उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिये ।

Related posts

महिलाओं बच्चों को सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू करवाने हेतू सामुहिक भ्रमण अतिआवश्यक: कुमुद

admin

डोर टू डोर जनसम्पर्क में एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण को मिल रहा भारी जनसमर्थन

admin

हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी रंगेहाथ गिरफ्तार

admin

Leave a Comment