झारखण्ड धनबाद बेरमो बोकारो

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की प्रस्तावित बैठक संपन्न

धनबाद (ख़बर आजतक) : रविवार को कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के द्वितीय सत्रावधि हेतु आमसभा की प्रस्तावित बैठक धनबाद स्थित भूली बी ब्लॉक में ट्रस्ट के तदर्थ समिति द्वारा श्री प्रकाश सिन्हा, न्यासकर्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे तदर्थ समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम श्रीवास्तव और सचिव श्री अनुज सिन्हा जी के द्वारा बीते 04 वर्ष की उपलब्धि, सदस्यों की सूची और स्थापना तिथि से लेकर अभी तक के कार्यवाही का सारांश, प्रत्येक वर्ष का आय-व्यय विवरण तथा संविधान संसोधन पर पूरी जानकारी उपस्थित सदस्यों को दिया गया। ट्रस्ट के सभी सदस्य ने इसे ध्वनिमत से पारित किया।तत्पश्चात तदर्थ समिति के प्रथम सत्र की समाप्ति की घोषणा करते हुए आज राष्ट्रीय समिति के मनोनयन सहित प्रदेश अनुमोदन की प्रत्याशा में धनबाद जिला तदर्थ समिति के पदाधिकारियों का भी नाम प्रस्तावित किया गय। राष्ट्रीय समिति में श्री प्रकाश कुमार सिन्हा /राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री शशि भूषण लाल /कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री रंजन श्रीवास्तव /राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव /राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री अनुज कुमार सिन्हा /राष्ट्रीय महासचिव, श्री रविरंजन श्रीवास्तव/राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, श्री प्रकाश चन्द्र अम्बष्ठ/राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री बिजय कुमार सिन्हा /राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष, और श्री गिरीश प्रसाद /टाटा, श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ /आगरा, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा/देवघर , श्री प्रीतम कुमार लाला /झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, श्री उदय नारायण /पटना, श्री अजीत कुमार सिन्हा /बंगलौर, श्री सुनील कुमार /धनबाद, श्री अमर सिन्हा /देवघर, श्री ह्रदय खरे /झांसी को बैठक निर्णय उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया। साथ ही धनबाद जिला के लिए श्री डॉक्टर पी सी एल दास /जिला अध्यक्ष, श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव /जिला उपाध्यक्ष, श्री बिनोद बिहारी प्रसाद सिन्हा /जिला महासचिव, श्रीमती अनुपमा सिन्हा, श्री पीयूष सहाय /जिला संयुक्त सचिव, श्री राजीव कंठ /जिला कोषाध्यक्ष और श्रीमती आशा वर्मा, श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव और श्री शशिरंजन प्रसाद जी के नामों की घोषणा की गई। इसके साथ ही श्रीमती रीता लाला, धनबाद को जिला समिति संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से अपना सहर्ष समर्थन दिया। अंत मे बैठक के सभाध्यक्ष श्री प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्बोधन, बधाई और धन्यवाद देते हुए ट्रस्ट को आगे बढ़ाने में सहयोग के निमित्त अपेक्षा की गई। अंत मे ट्रस्ट के उपाध्यक्षा श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक के समाप्ति की घोषणा की ।

Related posts

आई एस ओ सर्टिफिकेशन अंतर्गत पंचायत स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

admin

राजेश कच्छप ने नौ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान की राशि सौंपी

admin

शताक्षी महिला मंडल मुगमा शाखा द्वारा इसीएल महाप्रबंधक कार्यालय समीप खोला गया प्याऊ

admin

Leave a Comment