झारखण्ड धनबाद

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा

धनबाद (ख़बर आजतक): बुधवार को श्री चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनबाद के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित अपने अराध्य देव की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया, साथ ही वहाँ के चित्रांश बन्धुओं से मिलकर काफी गर्व महसूस किए। प्रत्येक पूजा समिति के पंडाल और व्यवस्था काफी अच्छा लगा। इस भ्रमण के दौरान काफी बिछड़े भाई बहनों से मुलाकात हुई सभी जगह से हमने प्रसाद ग्रहण किया। कर्ण गोष्ठी द्वारा हीरापुर अग्रसेन भवन में आयोजित पूजा, स्वास्थ्य कैम्प, मिथिला पेंटिंग, वगैरह देखने का सौभाग्य मिला। आयोजक सदस्यों के अपनेपन से हम सभी बहुत ही प्रभावित हुए। ट्रस्ट परिवार की ओर से प्रकाश सिन्हा, सुनील कुमार, बिनोद बिहारी प्रसाद सिन्हा, दुर्गेश सिन्हा के द्वारा धनबाद के हीरापुर माडा क्लब, विनोद नगर, नर्मदेश्वर मंदिर मनईटांड़, झरिया पूजा समिति, भूली पूजा समिति, बाबुडीह पूजा समिति, भुईफोड़ पूजा समिति, कुसुम विहार पूजा समिति, जगजीवन नगर पूजा समिति, अग्रसेन भवन करन गोष्ठी पूजा समिति का सामुहिक भ्रमण किया गया। समय कम होने के वजह से अनेक कई पूजा पंडाल का भ्रमण चाह कर भी  संभव नहीं हो पाया इसके लिए उन सभी पूजा समितियों से क्षमा याचना की अपेक्षा है।

Related posts

चुनाव नजदीक आता देख सरकार कर रही लोकलुभावन वादे: सुदेश महतो

admin

ड्रोन मैन ऑफ़ इंडिया मिलिंद राज पहुँचे एसबीयू, ड्रोन तकनीक के बारे में छात्रों को दी जानकारी

admin

डी वाय पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनाया दुर्गा महोत्सव

admin

Leave a Comment