SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

कार्यस्थल पर मानव संसाधन सम्बंधता – “संवाद से प्रगति” कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के शॉप कार्मिक के द्वारा कार्यस्थल पर मानव संसाधन सम्बंधता – “संवाद से प्रगति” नामक कार्यक्रम की एक श्रृंखला शुरू की गई है. आरएमपी, सिंटर प्लांट , एस एम एस -II & सी सी एस , सी आर एम -I&II, सी आर एम -III विभाग में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम में एमआईबी (मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड), सामूहिक बीमा योजना, शिकायत पोर्टल, बायोमेट्रिक प्रणाली, एचसीएम-प्रखर तथा नए एचआरएमएस मॉड्यूल, संविदा कर्मियों का मेडिकल चेकअप, श्रम उत्पादकता, सेल /बीएसएल की विस्तार योजना,कर्मचारी सहायता (ईएपी), सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता जैसे मुख्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई.
विभिन्न विभागों में आयोजित कार्यस्थल पर मानव संसाधन सम्बंधता – “संवाद से प्रगति” कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग से लगभग 35 कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी ने अपने प्रश्नों को स्पष्ट करने और उस पर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया. शॉप कार्मिक में कार्यरत अधिशासियों के द्वारा कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया. इस प्रकार का संवाद कार्यक्रम मानव संसाधन के प्रगति के बारे में बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Related posts

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

admin

संत ज़ेवियर्स स्कूल के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

admin

ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जेंडर स्टडीज के क्षेत्रों पर अध्ययन हेतू एक्सआईएसएस और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment