झारखण्ड बोकारो शिक्षा

किडजी स्कूल मे बच्चों द्वारा बनाई गयी राखी देख अभिभावक हुए खुश

बोकारो (ख़बर आजतक) : किडजी प्रीस्कूल बारी कोऑपरेटिव में बच्चों ने अपने से राखी बनाना सिखा और उनके बनाए हुए राखी को देख अभिभावक गद गद हुए। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रिंसिपल रंजना सिंह ने बताया कि भारत देश त्यौहारों का देश है। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है और बच्चों को शुरुआती दौर में ही उन्हें अपनी परंपरा एंव संस्कार से अवगत कराने से उनमें समाज, परिवार के प्रति संवेदनशीलता और आपसी भाईचारा की समझ जल्दी आती है।


इसी कड़ी में इस बार राखी त्यौहार में बच्चेे अपने द्वारा बनाई गई राखी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे। पूरा विश्व एक परिवार है का संदेश आज बच्चों ने एक प्रेम श्रृंखला बनाकर देने की कोशिश की। उन्होंने बताया की हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को उन्हे बचपन की सुंदरी यादों के साथ अच्छे स्कूल में एडमिशन करा दे ताकि बड़े होने पर ज्यादा आत्मविश्वासी बन सके। उन्होंने स्कूल की टीचर संगीता, तुलसी, सुगंधा, दिव्या किरण, वंदना, उषा एवं आरजू की इस नायाब कोशिश की खूब तारीफ की।

Related posts

सदन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारने दौड़े भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता

admin

क्वालिटी मंथ’-2023 के पुरस्कार वितरण के साथ एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) पोर्टल किया गया लॉन्च

admin

7 दिवसीय एक्सपो उत्सव का राज्यपाल गंगवार ने किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment