झारखण्ड राँची राजनीति

किताब ही जिंदगी और किताब ही क्रान्ति: डॉ विनय भरत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): छात्र जदयू के राज्य प्रभारी डॉ विनय भरत ने कहा कि “पूरे देश में उच्च शिक्षा फिलवक्त बजट आवंटन की कमी की वजह से जहां शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है ,वहीं infrastucture की कमी से ग्रामीण कॉलेज के साथ साथ कई विश्वविद्यालय भी जूझ रहे हैं। इन्हीं के बीच छात्रों को पढ़ना भी है। देश को गढ़ना भी है। जहाँ एक ओर समृद्घ देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से हम पर शासन करने पर अमादा है, वहीं भारत में अभी भी वैज्ञानिक सोच और सामाजिक न्याय का सपना अधूरा है।

किताबें ही ज़िन्दगी हैं और किताबें ही क्रांति हैं। आने वाले वक्त में छात्र ज्ञान की ज्योति से विश्वविद्यालय में सकारात्मक और संवैधानिक राजनीति के रास्ते नया समाज गढ़ेगा। “

छात्र जद (यू )के राज्य प्रभारी के पदग्रहण के बाद जद (यू) छात्र प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर छात्र जद (यू ) के रंजन कुमार, ज्योति, अरविंद, ऋत्विक, अमन, राहुल टुडु, रिशु, सूरज, सौरभ कुमार तथा अन्य मौजूद थे।

छात्र जद (यू) के मुख्य प्रतिनिधि रंजन कुमार ने कहा कि “आने वाले दिनों में छात्र जद ( यू ) के राँची जिला समेत पूरे राज्य में पुनर्गठन का कार्य जल्द प्रारम्भ होगा और पदाधिकारियों के चयन उनकी योग्यतानुसार की जाएगी।

Related posts

Jharkhand Election 2024: लुगूबूरू बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस नमक ट्रेन चालू कराऊंगा : इफ्तेखार महमूद

admin

आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं : श्याम जैन

admin

ठोस कचरा प्रबंधन पर विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

admin

Leave a Comment