कसमार झारखण्ड बोकारो

किशोरियों के बीच लाइफ स्किल प्रशिक्षण का आयोजन

कसमार (ख़बर आजतक) : किशोरियों के नेतृत्व क्षमता विकास के उद्देश्य से सहयोगिनी, बोकारो द्वारा दुर्गापुर पंचायत सभागार में लाइफ स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि कसमар प्रखंड के 30 गांवों में किशोरी क्लब बनाकर उनके नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने और महिला हिंसा रोकथाम पर भी कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्गापुर पंचायत के विभिन्न गांवों से 40 किशोरियों को लाइफ स्किल डेवलपमेंट पर प्रशिक्षण दिया गया।

रिसोर्स पर्सन प्रेम कुमार महतो ने कहा कि किशोरियों को अपने करियर निर्माण के लिए लाइफ स्किल की समझ जरूरी है। साथ ही, व्यक्तिगत विकास के लिए जीवन जीने के सही तरीके सीखना आवश्यक है। सहयोगिनी के समन्वयक प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि संगठन द्वारा किशोरी क्लबों के माध्यम से कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिससे किशोरियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर गौतम सागर, विनीता कुमार, कुमारी किरण, संगीता कुमार, प्रतिमा सिंह, रेखा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो में 85 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, सिर कुचल कर मारा गया, पुलिस जांच में जुटी

admin

बोकारो : मारवाड़ी युवा मंच शाखा एवं उड़ान शाखा के संयुक्त तत्वधान में मंच मिलन समारोह आयोजित

admin

गोली से घायल हुए युवक की मौत के बाद नाराज़ व्यवसाईयों द्वारा जुलूस निकाला गाया

admin

Leave a Comment