राँची

किशोर मंत्री के नेतृत्व में नगर आयुक्त शशि रंजन से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अपर बाजार की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ ही बाजार टाँड़ स्थित दुकानों के किराया विवाद के स्थाई समाधान हेतू अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर आयुक्त शशि रंजन से मिला।

बकरी बाजार में अस्थाई तर्ज पर पड़े पार्किंग की सुविधा विकसित करने के चैंबर के आग्रह पर नगर आयुक्त शशि रंजन ने सहमति जताते हुए कहा कि वहाँ क्षतिग्रस्त पड़े हुए 200 वाहनों को जनवरी माह में नीलामी कर हटा दिया जाएगा, इसकी सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद बकरी बाजार में जल्द पार्किंग की सुविधा विकसित कर दी जाएगी जिससे बाजार क्षेत्र की यातायात समस्या का समाधान संभव होगा।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने यह भी कहा कि बाजार टाँड़ में निगम द्वारा आवंटित दुकानों के अतिरिक्त स्थाई निर्माण और किराया विवाद का समाधान जरुरी है। यह सुझाया गया कि निगम द्वारा अधिकतम ₹100 प्रति स्कवॉयर फीट लेकर इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए और जुर्माना राशि पर निर्गत किए गए 12 प्रतिशत ब्याज के प्रावधान को समाप्त किया जाय।

नगर आयुक्त शशि रंजन ने इस मामले में साकारात्मक रुख दिखाते हुए उचित विचार के लिए आश्वस्त किया और कहा कि किराया जमा करने की व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ट्रेड लाइसेंस के सरलीकरण के साथ ही राँची व हटिया रेलवे स्टेशन के साथ ही आईटीआई बस स्टैंड और काँटा टोली बस पड़ाव से सिटी बसों का संचालन प्रारंभ कराने की भी बात कही।

इस प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार थे।

Related posts

पटना लाठीचार्ज घटना की रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपी, कहा ‐ “यह राज्य प्रायोजित हिंसा”

admin

सीपीपीएस आरयू के 8वें बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

admin

हरिहरगंज: चीर प्रतीक्षित अररुआ- तुरी सड़क के बटाने नदी पर पुल निर्माण का काम होगा पूरा

admin

Leave a Comment