रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के कुंदा पंचायत में सोमवार को नया 100 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया।
इसका उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने फीता काटकर किया।
ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से क्षेत्र के लोगों को अब कम वोल्टेज और बार-बार बिजली कटने की समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से इस ट्रांसफार्मर की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है।

उद्घाटन के मौके पर डॉ. महतो ने कहा,
“क्षेत्र की जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इस ट्रांसफार्मर के लगने से बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। जनता का सहयोग और आशीर्वाद ही हमारी ताकत है, और इसी ऊर्जा के साथ हम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में गांव की अन्य बिजली और सड़क संबंधी समस्याओं को भी चरणबद्ध तरीके से दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर मुखिया श्री आदित्य कुमार महतो, इन्द्रनाथ महतो, कजरू महतो, गौतम महतो, अमृत महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने डॉ. महतो का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।