झारखण्ड लोहरदगा

कुडू में समाजसेवी अखलेश सिंह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, ठंड से राहत


रिपोर्ट : नवाज खान

कुडू /लोहरदगा (ख़बर आजतक) : कुडू प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत चंदलासो पंचायत से मानवता की एक सराहनीय तस्वीर सामने आई है। समाजसेवी अखलेश सिंह ने बढ़ती ठंड को देखते हुए पंचायत के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया।


अभियान के तहत अखलेश सिंह ने चंदलासो पंचायत के कई टोलों और गांवों का दौरा किया। इस दौरान बुजुर्गों, विधवा महिलाओं तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती नजर आई। ग्रामीणों ने बताया कि हाड़ कंपाने वाली ठंड में कंबल की अत्यंत आवश्यकता थी, जिसे समाजसेवी द्वारा समय पर पूरा किया गया।


कंबल वितरण के दौरान अखलेश सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा है। उनका प्रयास है कि पंचायत का कोई भी व्यक्ति संसाधनों के अभाव में ठंड से परेशान न हो। उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी आगे आकर गरीबों की मदद करने की अपील की।
इस नेक पहल की सराहना पूरे प्रखंड में की जा रही है। ग्रामीणों ने समाजसेवी अखलेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता इस तरह की पहल करते हैं, तो समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचता है।

Related posts

राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, विधानसभा में पारित झारखंड प्रतियोगी परीक्षा की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के क्रम में सौंपा ज्ञापन

admin

Exemplary performance of DPS Bokaro Students in International Sanskrit Olympiad – wins 85 Medals including 34 Gold

admin

जेसीआई राँची नियो का बॉक्स क्रिकेट लीग 21 मई को

admin

Leave a Comment