रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): पंजाबी हिंदू बिरादरी की बैठक अध्यक्ष सुधीर उग्गल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बिरादरी की गतिविधियों के संचालन के साथ ही बिरादरी द्वारा भावी कार्यक्रमों के आयोजन, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन, बिरादरी द्वारा संचालित स्कूल प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा, भविष्य की योजनाओं और परियोजनाओं पर वृहद चर्चा की गई।
दशहरा के समय मोरहाबादी मैदान में बिरादरी द्वारा आयोजित किए जाने वाले रावण दहन के आयोजन के लिए सर्वसम्मति से कुणाल अजमानी को चेयरमैन मनोनित किया गया। कुणाल अजमानी को बिरादरी द्वारा अधिकृत किया गया कि वे दशहरा आयोजन कमिटी का गठन कर आयोजन को मूर्तरूप देने की दिशा में कार्रवाई करेंगे। यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह भी कहा गया कि बिरादरी द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए, उल्लासपूर्वक आतिशबाजी, भव्य झाँकी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। इस चर्चाओं के क्रम में इस आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न करने के लिए सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किए।
इस बैठक में बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश खन्ना, कुणाल अजमानी, अंचल किंगर, राहुल मक्कर, अशोक मक्कर, हरगोविंद गिरधर, आदित्य मल्होत्रा, कुजारा आदि मौजूद थे।