सरबजीत सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : कुमारधुबी शिवलीवाडी दक्षिण पंचायत अंतर्गत विभिन्न टोला में बुधवार को मैथन सेरामिक लिमिटेड के सीएसआर टीम लीडर गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में व्यापक कूड़ा सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुमारधुवी मोड, पोस्ट ऑफिस के पीछे साव मोहल्ला, किड्स गार्डन प्रीमियर स्कूल के पास, सब्जी बाजार, न्यू रोड, के एएफ एस रोड, पंचायत सचिवालय और डॉक्टर रंजन क्लिनिक के समीप से 312 ट्रैक्टर, एक जेसीबी और मजदूरों की मदद से कूड़ा हटाया गया।

टीम लीडर गोविंद प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है तथा संक्रमण का खतरा कम होता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर और मोहल्ला स्वच्छ रखें और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
मुखिया चंचल देवी और उनके प्रतिनिधि पप्पू यादव ने मैथन सेरामिक के इस पहल की सराहना की और कहा कि कंपनी विभिन्न पंचायतों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता में लगातार योगदान दे रही है। स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार झा ने कहा कि कंपनी की विशेषज्ञता और समर्पण हमेशा प्रभावित करता है।
इससे पहले 29 सितंबर को दुर्गा पूजा की दृष्टिपथ में भी कंपनी ने सफाई अभियान किया था। ग्रामीण इस पहल से काफी संतुष्ट दिखाई दिए।