झारखण्ड राँची राजनीति

कुमार राजा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा, बोले – विभिन्न वार्डो के नागरिकों से मिलकर काँग्रेस के प्रति आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त करना इसका यात्रा का उद्देश्य

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राँची महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कुमार राजा के नेतृत्व में आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ राँची विधानसभा स्थित पहाड़ी मंदिर के द्वार से किया गया। इस यात्रा में लोगों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य राँची विधानसभा के विभिन्न वार्डों के नागरिकों से मिलकर काँग्रेस पार्टी के प्रति समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त करना है। यात्रा पहाड़ी मन्दिर द्वार से शुरू होकर बालाजी मंदिर से होते हुए चुन्ना भट्टा, खादगढ़ा होते हुए किशोरगंज रोड संख्या एक से नौ तक जाते हुए समाप्त हुई।

डॉ कुमार राजा ने कहा कि राँची विधानसभा की जनता ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है, लेकिन पिछले 27 वर्षों से यहाँ एक ही विधायक का कब्जा होने के कारण राजधानी का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। न तो राँची में उचित पार्किंग की सुविधा है, न ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के स्तर में भी कोई सुधार नहीं हुआ है। जिन राँचीवासियों ने स्मार्ट सिटी बनने का सपना देखा था, उनके लिए आज की स्थिति निराशाजनक और बदहाल हो गई है।

इस अवसर पर अमरेन्द्र सिंह, जॉय चक्रवर्ती, शाहबाज, मेहुल प्रसाद, प्रिंस बट्ट, कमल ठाकुर, खुशबू, नीतू पासवान, सौरभ अग्रवाल, गौरव सिंह, विक्की ठाकुर, अनिकेत राज, तनु सिंह, रितेश चौधरी, मिठू जायसवाल मौजूद थे।

Related posts

जैन पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

admin

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी छात्र संघ की बैठक आयोजित

admin

Leave a Comment