झारखण्ड बोकारो

कूलिंग पोंड में ऐश पोंड का पानी बहाना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन: सरयू राय

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और दामोदर बचाओ आंदोलन के संरक्षक सरयू राय ने बुधवार को बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) और बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BPSCL) द्वारा ऐश पोंड के पानी को कूलिंग पोंड में बहाने के मामले की जांच की।

उन्होंने इसे एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि प्रबंधन जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्थानीय लोग इस पानी का उपयोग करते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के बजट सत्र में उठाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर एनजीटी तक ले जाया जाएगा। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

दुःखद : गोमिया विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर का निधन, शोक की लहर

admin

शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ बी. मंडल का अपहरण कर हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

admin

मेगा ट्रेड फेयर बना राँचीवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र

admin

Leave a Comment