नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): कृषि मंत्री राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मीनेश शाह एवं विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी के साथ मेघा स्लरी प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम नेपाल हाउस स्थित सभागार में ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ। यह योजना डेयरी विकास बोर्ड तथा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से संचालित एक योजना है इस योजना के तहत मेधा डेयरी दुग्ध किसानों को 50% अनुदान पर गोबर गैस इकाई उपलब्ध करवाती है जिससे किसानों के घरेलू ईंधन खपत के खर्च की चिंता दूर होती है साथ ही साथ गोबर गैस संयंत्र द्वारा उत्सर्जित सैलरी मेधा डेयरी द्वारा खरीदा जाता है जिसके फलस्वरूप किसानों के आय के स्रोत एवं आए में वृद्धि होती है।
इस स्लरी से किसानों के लिए बहुत योगी जैविक खाद तैयार किए जाते हैं जो किसान कृषि में उपयोग करते हैं। इस पद्धति में तैयार किए गए खाद्य के फील्ड ट्रायल काफी उत्साहवर्धक रहे हैं। प्रदेश के किसान के इस पहल से काफी खुश हैं।