नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केन्द्र मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों – मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन सक्षम आँगनबाड़ी व पोषण 2.0 की विशेष प्रशिक्षण एवं अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

इस अवसर पर एक प्रभावशाली प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें महिलाओं व बच्चों के सशक्तिकरण, पोषण और संरक्षण हेतू किए जा रहे प्रयासों की सुंदर झलक देखने को मिली।
इस कार्यक्रम के दौरान इस योजनाओं से लाभान्वित प्रेरणादायक महिलाओं से मुलाक़ात की और उनकी कहानियाँ सुनीं। उन्हें सम्मानित करते हुए पुरस्कार व वित्तीय सहायता प्रदान की गई। यह नारी शक्ति आत्मनिर्भर भारत की असली ताक़त हैं।
इस विशेष अवसर में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण पस्थित थे।